शारीरिक, मानसिक व अध्यात्मिक रूप से फिट रहने का लिया गया संकल्प

आजमगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया। फिटनेस प्रतिज्ञा का जिले भर में सीधा प्रसारण किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में सीधा प्रसारण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:22 AM (IST)
शारीरिक, मानसिक व अध्यात्मिक रूप से फिट रहने का लिया गया संकल्प
शारीरिक, मानसिक व अध्यात्मिक रूप से फिट रहने का लिया गया संकल्प

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया। फिटनेस प्रतिज्ञा का जिले भर में सीधा प्रसारण किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में सीधा प्रसारण किया गया।

प्रधानमंत्री के आह्वान पर फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत मैं शपथ लेता हूं कि.. मैं स्वयं शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक रूप से फिट रहूंगा। साथ ही अपने परिवार एवं अपने परिवेश के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित करूंगा। चूंकि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन एक दूसरे पर आश्रित हैं, इसलिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखूंगा। इसके लिए उचित आहार-विहार एवं विचार पर ध्यान संकेंद्रित करूंगा, की शपथ दिलायी गई। विकास भवन के सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता, नगर पालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी डा. शुभनाथ ने शपथ दिलाई। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव सहित सभी कर्मचारी थे। राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने फिटनेस प्रतिज्ञा दिलाई। अधिकारियों ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से फिट रहना है। संबंधित सरकारी व शिक्षण संस्थाओं में अधिकारियों व छात्र-छात्राओें ने फिट रहने की प्रतिज्ञा ली।

chat bot
आपका साथी