थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ एवं दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को संघ के सभागार में हुई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजदेव ¨सह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 11:49 PM (IST)
थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

आजमगढ़ : भाजयुमो नेताओं की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को पुलिस कार्यालय पहुंच कर सिधारी थानाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने सिधारी एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ग्रामीण को दिए गए पत्रक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अमित राय शिब्ली कालेज के छात्र हैं। उनके दादा जिला अस्पताल की आइसीयू में भर्ती हैं। अमित राय अपने मित्र व पार्टी के नेता विक्रांत ¨सह के साथ शहर के हरबंशपुर मोहल्ला स्थित अपने आवास से जिला अस्पताल बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। उनका कहना है कि तभी रास्ते में सिधारी थानाध्यक्ष चंद्रभाष्कर द्विवेदी अचानक आकर उन्हें अपशब्द कहते हुए मारने लगे। इतना ही नहीं उन्हें सिधारी थाने में ले जाकर उनकी पिटाई भी की और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कमलेंद्र मिश्र, वरुण राय, संतोष पांडेय, इस्माइल फारुकी, चंद्रकांत त्रिपाठी, उज्जवल राय समेत अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी