प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ प्रदर्शन

ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर बिना विकास कार्य कराए ही लाखों के भुगतान का आरोप लगाते हुए शनिवार को मीरअहमद शाहजादा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 09:02 PM (IST)
प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ प्रदर्शन
प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ प्रदर्शन

जासं, दीदारगंज (आजमगढ़) : ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर बिना विकास कार्य कराए ही लाखों के भुगतान का आरोप लगाते हुए शनिवार को मीरअहमद शाहजादा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर विकास कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। विकास खंड फूलपुर के मीरअहमद शाहजादा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि चकमार्ग पर बिना मिट्टी का कार्य कराए व खड़ंजा लगे प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने लाखों रुपये का भुगतान करा लिया। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मो. फरहान, शाह आलम, ओसामा, नासिर, मो. शाहिद, नेमतुल्ला अब्दुल्ला ऊर्फ सोनू, अयाज उर्फ सोनू, इसरतुन्निसा आदि थे।

chat bot
आपका साथी