पीएम आवास निर्माण को एडीए बैंक से लेगा कर्ज

आजमगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (सहयोग से किफायती आवास) के अंतर्गत आवास बनाने के लिए कार्यदायी संस्था एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) को जमीन मिल गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:18 PM (IST)
पीएम आवास निर्माण को एडीए बैंक से लेगा कर्ज
पीएम आवास निर्माण को एडीए बैंक से लेगा कर्ज

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (सहयोग से किफायती आवास) के अंतर्गत आवास बनाने के लिए कार्यदायी संस्था एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) को जमीन मिल गई। अब आवास निर्माण के लिए शासन को 20 करोड़ रुपये के भेजे गए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रदेश सरकार मंजूरी के बाद केंद्र सरकार को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति के बाद आवास निर्माण के लिए किस्तों में धनराशि आवंटित होगी लेकिन निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था बैंक से कर्ज लेगी।

कार्यदायी संस्था को तीन वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में कुल 800 आवासों का निर्माण कराना है। पहले वित्तीय वर्ष 500 आवासों को निर्माण कराया जाना है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सिधारी स्थित होमगार्ड आफिस के समीप उपलब्ध कराई गई लगभग 1.5 हेक्टेयर जमीन में 432 आवास ही बन सकेंगे। 20 करोड़ रुपये के डीपीआर को दोनों सरकारों से मंजूरी के बाद कार्यदायी संस्था को किस्तों में प्रति आवास 2.5 लाख रुपये की दर से लगभग 10 करोड़ 80 लाख रुपये दिए जाएंगे। शेष दो लाख रुपये की दर से लगभग 8.64 करोड़ रुपये आवंटन से पूर्व लाभार्थियों से लिया जाएगा। उधर, बढ़ती लागत को देखते हुए एडीए आवास निर्माण पूरा कराने के लिए संबंधित जमीन पर बैंक से कर्ज लेगा। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लाभार्थियों से मिले प्रति आवास दो लाख रुपये और शासन से मिले प्रति आवास 2.5 लाख रुपये से बैंक की अदायगी कार्यदायी संस्था करेगी। '' लगभग 20 करोड़ के डीपीआर को प्रदेश सरकार से मिली मंजूरी के बाद केंद्र सरकार को भेजा गया है। सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि किस्तों में मिलेगी। इसलिए संबंधित जमीन पर बैंक से कर्ज लेकर निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। जैसे-जैसे धनराशि मिलेगी उसे जमा कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के पास मौजूद लगभग 4.50 करोड़ रुपये से पानी, बिजली, ड्रेनेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

--बाबू ¨सह, सचिव, एडीए, आजमगढ़।

chat bot
आपका साथी