कनेक्शन कटने के बाद भी बकाया बिल का नोटिस

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आम आदमी परेशान है। लापरवाही भी ऐसी जिसकी सजा आदमी को दिया जा रहा है। जबकि वह पहले ही सजा काट चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 12:16 AM (IST)
कनेक्शन कटने के बाद भी बकाया बिल का नोटिस
कनेक्शन कटने के बाद भी बकाया बिल का नोटिस

जासं, भीरा (आजमगढ़) : विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आम आदमी परेशान है। लापरवाही भी ऐसी जिसकी सजा आदमी को दिया जा रहा है, जबकि वह पहले ही सजा काट चुका है। ठेकमा विद्युत उपकेंद्र से एक नोटिस 30 नवंबर को स्थानीय निवासी भानु प्रताप सिंह के यहां पहुंचा। इस पर एक लाख 90 हजार 640 रुपये विद्युत बिल बकाया होना दर्शाया गया था। इसे देखते ही भानु प्रताप सिंह के होश उड़ गए, जबकि उन्होंने अपना कनेक्शन 2005 में ही कटवा दिया था। इसकी पीडी रसीद भी उनके पास है। इसके बाद भी बकाया की नोटिस भेज दिया गया है। उनका कहना है कि कनेक्शन कटने के बाद कैसे बिल आ रही है, जबकि उन्होंने इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया था। इस पर कनेक्शन पीडी होने की रिपोर्ट लगी है। फिर भी बिल वसूली का नोटिस बराबर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले विभाग की तरफ से एक लाख 90 हजार 640 रुपये बकाया बिल वसूली का नोटिस आया था। इस संबंध में 11 दिसंबर को तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर विभाग रिपोर्ट भी लगा चुका है कि कनेक्शन का पीडी हो चुका है। फिर भी हमारे पास बिल वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है और विभाग द्वारा पैसे जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके निस्तारण के लिए अब उच्चाधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र देंगे।

chat bot
आपका साथी