जिला कारागार में नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह व एसपी नगर पंकज कु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 10:58 PM (IST)
जिला कारागार में नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु
जिला कारागार में नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह व एसपी नगर पंकज कुमार पाण्डेय ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया।

मासिक निरीक्षण में डीएम ने जेल की साफ-सफाई व कैदियों से खाने व रहने के संबंध में बातचीत की। कैदियों की चेकिग भी की गई लेकिन कोई भी अनाधिकृत सामग्री नहीं मिली। जेल अधीक्षक आरके मिश्रा को निर्देशित किया गया कि कैदियों पर बराबर नजर रखें और उनकी मानीटरिग करते रहें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। कैदियों को खाने व रहने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान दें। इसकी भी मानीटरिग करें कि किसी भी कैदी के पास मोबाइल फोन, असलहा या नशे की कोई सामग्री न हो।

दो विद्यालयों के प्रधानाचार्य व स्टाफ से स्पष्टीकरण तलबजागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने विकास खंड अतरौलिया के दो विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य और एक विद्यालय का पूरा स्टाफ अनुपस्थित मिला। इस पर इनका एक दिन का वेतन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

हीरालाल स्मारक इंटर कालेज भरौली में प्रधानाचार्य उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार यादव व परिचारक दिनेश कुमार सिंह का एक दिन का वेतन रोका गया। श्री मारुति इंटर कालेज एदिलपुर में परिचारक फिरतू राम व वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार तिवारी उपस्थित मिले। जबकि प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ बिना किसी लिखित सूचना के गैरहाजिर मिले। जिनका एक दिन का वेतन रोका गया। प्रधानाचार्य को समस्त स्टाफ के स्पष्टीकरण के साथ तीन दिसंबर को डीआइओएस कार्यालय में तलब किया गया। विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति बहुत ही खराब मिली।

chat bot
आपका साथी