राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही अक्षम्य : डीएम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 10:06 PM (IST)
राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही अक्षम्य : डीएम
राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही अक्षम्य : डीएम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति बाल स्वास्थ्य पोषण, इंद्रधनुष कार्यक्रम की बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। निर्देश दिए कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्यवन में यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लापरवाही, उदासीनता बरतते हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बाल स्वास्थ्य पोषण माह की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नौ दिसंबर से नौ जनवरी 2018 तक एक अभियान के तहत यह कार्यक्रम संचालित होगा।

जिलाधिकारी ने सभी एमओआइसी को निर्देश दिए कि अनटाइल्ड फंड की धनराशि का एक सप्ताह के अंदर व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र सीएमओ कार्यलय को उपलब्ध करा दें। बैठक में सीडीओ अभिषेक ¨सह, सीएमओ डा. एसके तिवारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी थे।

chat bot
आपका साथी