गांधीजी के जीवन-दर्शन से सीख लेने की जरूरत

जागरण संवाददाता आजमगढ़ शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:50 PM (IST)
गांधीजी के जीवन-दर्शन से सीख लेने की जरूरत
गांधीजी के जीवन-दर्शन से सीख लेने की जरूरत

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां गांधी जी के विचारों को न सिर्फ आत्मसात करने पर जोर दिया गया बल्कि उनके जीवन दर्शन से सीख लेने की भी पहल की गई।

कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम राजेश कुमार ने झंडारोहण किया।

कमिश्नर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की सादगी और उनके ²ढ़ संकल्पों की चर्चा करते हुए कहा आज हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमें देश की उन दो महान विभूतियों की जयंती मनाने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है, जो समान रूप से सादगी पसंद होने के साथ उच्च विचार रखते थे। संचालन रियाज आलम ने किया। इस दौरान अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य विनीत पांडेय, शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अरुण त्रिपाठी थे।

उधर गांधी हाल में डीएम राजेश कुमार, सीआरओ हरिशंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। जीजीआइसी की छात्राओं ने महात्मा गांधी के भजन व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।

डीएम ने आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी लोगों को गांधी जी के जीवन-दर्शन से सीख लेने की जरूरत है। उप जिलाधिकारी न्यायिक धीरज श्रीवास्तव, एडीएम सचिव बैजनाथ सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी