मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर होगी चर्चा

आजमगढ़ शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में 16 एवं 17 नवंबर को शिब्ली डे के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार क आयोजन किया जाएगा। सेमिनार का विषय Þमुस्लिम समाज में महिला अधिकारों का संरक्षण और सहाबियात की भूमिका रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:09 PM (IST)
मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर होगी चर्चा
मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर होगी चर्चा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में 16 एवं 17 नवंबर को शिब्ली डे के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार क आयोजन किया जाएगा। सेमिनार का विषय 'मुस्लिम समाज में महिला अधिकारों का संरक्षण और सहाबियात की भूमिका' रखा गया है। सेमिनार के समन्वयक प्राचार्य डा. मसूद अख्तर एवं संयोजक डा. मोहम्मद ताहिर तथा सह संयोजक डा. जहूर आलम को बनाया गया है। मीडिया की जिम्मेदारी डा. मुनीर, डा. अल्ताफ अहमद, डा. अलमगीर अहमद एवं दर्शन शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. बीके सिंह को दी गई है। सेमिनार के मुख्य अतिथि डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पूर्व कुलपति प्रो. मुहम्मद मोजमिल, मुख्य वक्ता पूना के शेख अबू जैद जमीर होंगे। संगोष्ठी की तैयारी अंतिम दौर में है। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसके इंचार्ज डा. मिर्जा जिशान बेग, डा. मो. खालिद, डा. शहाबुद्दीन, डा. बाबर अशफाक खान, डा. शफकत अलाउद्दीन, डा. सलमान अंसारी व डा. फहमीदा जैदी होंगे। सेमिनार के प्रथम सत्र का उद्घाटन सुबह नौ बजे से मध्याह्न एक बजे तक होगा। द्वितीय सत्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक, तृतीय सत्र शाम छह बजे से रात आठ बजे तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी