कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हुए कार्यकर्ता

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने सोमवार को जिलामंत्री हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चिकित्सक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी का विरोध जताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:36 PM (IST)
कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हुए कार्यकर्ता
कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हुए कार्यकर्ता

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने सोमवार को जिलामंत्री हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चिकित्सक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के मामले में विरोध जताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। हरिवंश मिश्रा ने कहा कि फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी द्वारा प्रधानमंत्री पर किए गए टिप्पणी का हम सभी विरोध करते हैं। उनके द्वारा किए गए इस कार्य से सरकार की बदनामी हो रही है। सरकारी पद पर रहते हुए एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह की सरकार की आलोचना करना गलत है। श्री मिश्र ने कहा कि द्वेष की भावना से जनता के बीच सरकार की छवि खराब करने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर अनिरूद्ध ¨सह, जगत नारायण गौड़, विवेक ¨सह सोनू व प्रभाकर राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी