बदमाशों ने फायरिग कर लूटे दो लाख रुपये

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के जमीन बघरवां गांव के समीप गुरुवार की शाम को बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशें ने फायर कर व्यक्ति के पास बैग में रखा दो लाख रुपये लूट कर भाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:28 PM (IST)
बदमाशों ने फायरिग कर लूटे दो लाख रुपये
बदमाशों ने फायरिग कर लूटे दो लाख रुपये

जासं, लालगंज (आजमगढ़) : बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था में गुरुवार शाम सेंध लगाते हुए दो लाख रुपये लूट लिए। वारदात से पूर्व बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए चार राउंड गोलियां चलाईं। जान बचाने को लोग घरों, दुकानों में दुबके तो बदमाश नोटों से भरा बैक लेकर भाग निकले। पीड़ित ने मोर्चा लेते हुए ईंट पत्थर चलाए। एक बदमाश घायल भी हुआ, लेकिन देखते ही देखते तीनों बदमाश आंखों से ओझल हो गए। लालगंज पुलिस बदमाशों के पीछे दौड़ी भी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा।

जमीन बघरवां गांव निवासी अच्छेलाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान गुरुवार की दोपहर को टेंपो रिजर्व कर लालगंज स्टेट बैंक की शाखा में रुपये निकालने गए थे। शाम को लगभग पांच बजे बैंक से दो लाख रुपये निकालकर टेंपो से अपने घर लौटे। वह टेंपो से उतर रहे थे कि बाइक सवार तीन लुटेरे आ धमके। बदमाशों ने असलहे से ताबड़तोड़ चार गोलियां चलानी शुरू कर दी। अच्छेलाल कुछ समझ पाते बदमाश नोटों से भरा बैग छीनकर भागने लगे। पीड़ित ने बदमाशों को पकड़ने के इरादे से पीछे से ईंट उठाकर चलाया। बाइक के पीछे बैठे बदमाश को चोट भी लगी। लूट की खबर पाकर सीओ लालगंज अजय कुमार व देवगांव कोतवाल विमलेश मौर्य भी मौके पर आकर जांच पड़ताल शुरू कर दिये।

chat bot
आपका साथी