विकास कार्यो की जांच को पहुंची तीन सदस्यीय टीम

(आजमगढ़) नगर पंचायत माहुल में डूडा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की मिली शिकायत पर गुरुवार को जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम पहुंची। जांच टीम नगर पंचायत में इंटरलाकिग सड़क नालियां की लंबाई-चौड़ाई के साथ ही गुणवत्ता जांची। जांच टीम को कुछ जगहों पर कई खामियां मिली। जिसपर उन्होंने संबंधित से पूछताछ भी की। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप सरीखा माहौल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 12:29 AM (IST)
विकास कार्यो की जांच को पहुंची तीन सदस्यीय टीम
विकास कार्यो की जांच को पहुंची तीन सदस्यीय टीम

जासं, माहुल (आजमगढ़) : नगर पंचायत माहुल में डूडा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की मिली शिकायत पर गुरुवार को जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम पहुंची। जांच टीम नगर पंचायत में इंटरलाकिग, नालियों की लंबाई-चौड़ाई के साथ ही गुणवत्ता जांची। जांच टीम को कुछ जगहों पर कई खामियां मिली जिस पर उन्होंने संबंधित से पूछताछ भी की। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप सरीखा माहौल रहा।

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत माहुल में डूडा द्वारा सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित कई कार्य कराए गए हैं। कई निर्माण कार्य तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने उपजिलाधिकारी फूलपुर वागीश शुक्ला को जांच के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी फूलपुर वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में परियोजना अधिकारी डूडा अरविद पांडेय व अधिशासी अधिकारी माहुल दिनेश चंद्र आर्य ने वार्ड नंबर छह व सात में डूडा द्वारा बनवाए गए इंटरलाकिग रास्ते व नालियों की जांच किए। टीम ने इंटरलाकिग की ईंट को उखाड़ कर उसकी गुणवत्ता तथा लंबाई आदि की माप की। जांच के दौरान एक जगह पर व्यक्तिगत स्थान पर सरकारी धन से हुई इंटरलाकिग पर उपस्थित अधिशासी अभियंता व डूडा के परियोजना अधिकारी से सवाल किए लेकिन वह जवाब नहीं दे सकें। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर वागीश शुक्ला ने बताया कि जांच करने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी