54.3 फीसद बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक

आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल में रविवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने नवजात बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:23 AM (IST)
54.3 फीसद बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक
54.3 फीसद बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को कुल 54.3 फीसद बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। 74 फीसद पोलियो ड्राप पिलाकर आजमगढ़ शहर जहां अव्वल रहा वहीं मेंहनगर व मुबारकपुर फिसड्डी रहे। मेंहनगर में 49 व मुबारकपुर में 50 फीसद पोलियो ड्राप पिलाई गई। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने दोनों क्षेत्रों के एमवाईसी से स्पष्टीकरण मांगा और चेतावनी दी है कि डोर टू डोर कार्यक्रम में हर हाल में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें।

इसके पूर्व जिला महिला अस्पताल में रविवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह व सीएमओ डा. एके मिश्रा ने 0-5 वर्ष के नवजात बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में 6,83,705 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की सफलता के लिए विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि पूरे जनपद में 2402 बूथ, 1287 घर-घर भ्रमण टीम, 32 मोबाइल टीम व 28 ट्रांजिट टीम बनाई गई हैं। डोर टू डोर 24 से 28 जून तक गठित टीम घर-घर भ्रमण छूटे बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। इस मौके पर डा. वाईके राय, सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल, प्रशांत सोनकर, पूनम शुक्ला, प्रवेश मिश्रा, मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी व अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बच्चे को पोलियो रोधी ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर लालमन यादव,  प्रशांत पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी