बार व बेंच के सामंजस्य से चलती है न्यायपालिका : जिला जज

आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में वकीलों को संबोधित करते हुए नवागत जिला जज हसनैन कुरैशी ने कहा कि बार तथा बेंच के सामंजस्य से न्यायपालिका सुचारू रूप से चलती है। जनपद में न्यायिक प्रक्रिय सुचारू रुप से चलें यह उनकी प्राथमिकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 12:15 AM (IST)
बार व बेंच के सामंजस्य से चलती है न्यायपालिका : जिला जज
बार व बेंच के सामंजस्य से चलती है न्यायपालिका : जिला जज

आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में वकीलों को संबोधित करते हुए नवागत जिला जज हसनैन कुरैशी ने कहा कि बार तथा बेंच के सामंजस्य से न्यायपालिका सुचारु रूप से चलती है। जनपद में न्यायिक प्रक्रिया सुचारु चले, यह उनकी प्राथमिकता है। अधिवक्ताओं के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। आप अधिवक्ताओं की अगर कोई समस्या है, उसे दूर करने का अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेंगे। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूबेदार यादव ने जनपद न्यायाधीश को आश्वस्त किया कि न्यायिक प्रक्रिया सुचारु रूप से चले इसके लिए अधिवक्ता हमेशा सकारात्मक सहयोग करेंगे। इससे पूर्व संघ भवन में पहुंचने पर जिला जज का माल्यार्पण किया गया। हसनैन कुरैशी 2012 में उच्चतर न्यायिक सेवा में आए। यह 2015-16 में आजमगढ़ में अपर जिला जज रह चुके हैं। यहीं से प्रोन्नति कर उन्हें 2016 में औरैया का जिला जज बनाया गया। महाराजगंज व बाराबंकी जिला जज रहने के बाद उन्हें आजमगढ़ भेजा गया है। संचालन संघ के मंत्री शमशाद अहमद ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शिव गो¨वद यादव, राजेंद्र प्रसाद ¨सह, प्रभाकर ¨सह, विजय बहादुर ¨सह, दयाराम यादव, पूर्व मंत्री अनिल कुमार ¨सह, जगदंबा प्रसाद पांडे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी