जयगुरुदेव संगत की निकली मोटरसाइकिल शोभायात्रा

क्षेत्र के जय गुरुदेव आश्रम खानपुर में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग समारोह के दूसरे दिन जयगुरुदेव संगत के सकलदीप पाल व रामबचन चौधरी के नेतृत्व में आश्रम खानपुर से मोटरसाइकिलों से शाकाहार सदाहार व मद्य निषेध की शोभायात्रा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:25 AM (IST)
जयगुरुदेव संगत की निकली मोटरसाइकिल शोभायात्रा
जयगुरुदेव संगत की निकली मोटरसाइकिल शोभायात्रा

जासं, संजरपुर/सरायमीर (आजमगढ़) : जय गुरुदेव आश्रम खानपुर में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग समारोह के दूसरे दिन जयगुरुदेव संगत के सकलदीप पाल व रामबचन चौधरी के नेतृत्व में आश्रम खानपुर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान अनुयायी हाथ जोड़कर लोगों से शाकाहारी, नशामुक्त रहने की अपील कर रहे थे। इसके अलावा प्रेम मोहब्बत से रहने का संदेश भी दे रहे थे। जय गुरुदेव आश्रम मथुरा के प्रबंधक व संगत के अध्यक्ष संतराम चौधरी ने कहा कि समाज में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिसे बताए जाने पर जानकारी होती है। गुरु की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। संस्था के राष्ट्रीय उपदेशक व संयोजक सतीश चंद महाराज ने कहा कि जय गुरुदेव नाम का प्रचार पहले से चल रहा था। इस अवसर पर भौजी यादव, डा. जेपी यादव, दशरथ कुमार, सकलदीन पाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी