छाया रहा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का मुद्दा

स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 11:05 PM (IST)
छाया रहा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का मुद्दा
छाया रहा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का मुद्दा

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वैसे तो काफी संख्या में फरियादी मौजूद थे लेकिन तहसील के कागजी आंकड़ों के अनुसार कुल 95 शिकायती पत्र आए जिसमें मौके पर मात्र 12 का ही निस्तारण हो सका। बहुतेरे फरियादियों को बिना शिकायती पत्र दिए मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जनसुनवाई में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता और अवैध कब्जा का मामला छाया रहा।

डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने और सरकारी योजनाओं के निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। आदेश दिया वादों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर निस्तारण हो और स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिथिलता व लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर एसपी रविशंकर छवि, सीडीओ डीएस उपाध्याय, एसडीएम ललित कुमार, तहसीलदार पवन कुमार, सीओ रविशंकर प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी थे।

लालगंज में 28 में मात्र दो निस्तारित : स्थानीय तहसील के लेखपाल संघ भवन में मंगलवार को एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कुल 28 आवेदन प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर दो का ही निस्तारण किया गया। तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव आदि थे।

मेंहनगर निस्तारण शून्य : स्थानीय तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान 22 आवेदन पत्र पड़े जिसमें एक भी निस्तारण नहीं हो सका। तहसीलदार ओमप्रकाश त्रिपाठी , नायब तहसीलदार मिट्ठू राम आदि थे।

chat bot
आपका साथी