निवर्तमान प्रधान पुत्र को गोली लगने के मामले की शुरू हुई जांच

जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा चक्की हाजीपुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:54 PM (IST)
निवर्तमान प्रधान पुत्र को गोली लगने के मामले की शुरू हुई जांच
निवर्तमान प्रधान पुत्र को गोली लगने के मामले की शुरू हुई जांच

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़) : रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा चक्की हाजीपुर की निवर्तमान प्रधान इंद्रावती देवी के पुत्र को गोली लगने के मामले की जांच एसपी के आदेश पर शुरू हो गई है। इस मामले में पुलिस ने एक किशोरी से घंटों पूछताछ की। घटना से पहले दोनों की आपस में बातचीत हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने पहले ही दिन मामले को संदिग्ध बताया था।

देवारा खास राजा के चक्की हाजीपुर की निवर्तमान प्रधान इंद्रावती देवी पत्नी पलटन यादव के पुत्र आशीष यादव उम्र 25 वर्ष को 30 मार्च की रात उस समय गोली लग गई थी जब वह चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे। चुनावी रंजिश का मामला बताते हुए घायल के पिता पलटन यादव ने चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने की कहानी पर पुलिस को संदेह हुआ तो असली आरोपित को गिरफ्तार करने का फैसला लिया। इसके लिए एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया। जांच की जिम्मेदारी स्वाट टीम के बृजेश कुमार और सर्विलांस प्रभारी दिनेश यादव को सौंपी है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। शुक्रवार को रौनापार पुलिस ने झंडी के पुरवा की एक किशोरी को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। पूछताछ में क्या मिला, यह बताने को तो पुलिस तैयार नहीं है लेकिन शीघ्र ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। थानाध्यक्ष रौनापार तारकेश्वर राय ने बताया कि किशोरी द्वारा कई बार आशीष यादव से बात की गई थी। इसी आधार पर उससे पूछताछ की गई है।

chat bot
आपका साथी