डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं कई बीएलओ

आजमगढ़ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निरंतर पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 23 व 24 फरवरी को प्रत्येक मतदेय स्थल पर दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजित किया गया। निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश पर निर्धारित समय 10 बजे से पहले ही बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थल पर वांछित मात्रा में प्रपत्र छहसात और आठ के साथ उपस्थित हो गए थे। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र ¨सह सहित संबंधित अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:28 AM (IST)
डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं कई बीएलओ
डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं कई बीएलओ

आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निरंतर पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 23 व 24 फरवरी को प्रत्येक मतदेय स्थल पर दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजित किया गया। निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश पर निर्धारित समय 10 बजे से पहले ही बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थल पर वांछित मात्रा में प्रपत्र छह, सात और आठ के साथ उपस्थित हो गए थे। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र ¨सह सहित संबंधित अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र मतदेय स्थल गांधी स्मारक इंटर कालेज मुबारकपुर का निरीक्षण किया। यहां चार बूथ बनाए गए हैं, जिसमें शौचालय और रैंप की व्यवस्था ठीक मिली। सभी बीएलओ उपस्थित पाई गई, लेकिन उनके द्वारा कोई भी फार्म भरा हुआ नहीं पाया गया। प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर प्रथम में बूथ संख्या चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/बीएलओ उपस्थित नहीं मिलीं। जूनियर हाईस्कूल अमिलो में मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 13 बूथ हैं। यहां पर सभी बीएलओ उपस्थित मिलीं। कन्या जूनियर हाईस्कूल मुबारकपुर रोडवेज में कोई बीएलओ उपस्थित नहीं पाई गई। एमपी इंटर कालेज मुबारकपुर में कुल नौ बूथों का निरीक्षण किया गया जिसमें बीएलओ उपस्थित मिलीं। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें। नए वोटरों का फार्म छह भरकर मतदाता सूची में उनका नाम सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। कहाकि प्रपत्र सात यानी नाम काटने संबंधित कार्य में पूरी सतर्कता बरती जाए। ऐसा न हो कि किसी पात्र मतदाता का नाम कट जाए, इसलिए ऐसे मामलों में जिसका नाम काटने के संबंध में प्रपत्र भरा गया हो, उसके नाम से नोटिस भेजा जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने शहर के मातबरगंज स्थित नर्सरी स्कूल, सदर के प्राथमिक विद्यालय सेहदा, गोपालपुर के प्राथमिक विद्यालय मिरिया रेड़हा और भंवरनाथ-तहबरपुर मार्ग पर स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया। इसके अलावा विशेष शिविर के निरीक्षण के लिए तैनात 25 नोडल अधिकारी, समस्त एसडीएम व तहसीलदार, सभी खंड विकास अधिकारी, एबीएसए सहित संबंधित अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी