मांगें पूरी न हुई तो बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार

आजमगढ़ : माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों का सरकार द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:43 PM (IST)
मांगें पूरी न हुई तो बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार
मांगें पूरी न हुई तो बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार

आजमगढ़ : माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों का सरकार द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकल विहीन परीक्षा के लिए एक कमरे में एक सीसी कैमरा व एक वॉयस रिकार्डर तथा दो कक्ष निरीक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर्याप्त हैं। इसके बावजूद सरकार दो सीसी कैमरा, दो वॉयस रिकार्डर का फरमान जारी कर प्रबंधकों का उत्पीड़न कर रही है। यह बातें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव ने गुरुवार को आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रबंधक व प्रधानाचार्य कटिबद्ध हैं लेकिन सीसी कैमरा व वॉयस रिकार्डर का खर्च सरकार को स्वयं उठाने चाहिए। श्री यादव ने कहा कि यदि हमारी बातें नहीं मानी गई तो हम सभी बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। जिलाध्यक्ष हरीराम यादव ने कहा कि यह सरकार केवल शिक्षण संस्थाओं का शोषण कर रही है, अपमान कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्षता हरीराम यादवए संचालन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर गुलाब यादव, लालबहादुर ¨सह, ज्ञान प्रकाश ¨सह, अलगू यादव, सुरेश यादव, सुरेश यादव, रामसमुझ ¨सह, लक्ष्मण गुप्त व कैलाश यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी