धू-धू कर जले किसानों के अरमान, 300 बीघा गेहूं राख

जासं जहानागंज (आजमगढ़) जिले में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को ढीले एचटी लाइन के जर्जर तार की चिगारी ने कहर बरपाया। करीब 400 बीघा गेहूं की फसल और किसानों के अरमान भी जलाकर राख हो गए। किसान अपने खेतों बैठकर छाती पीट-पीटकर विलाप करते नजर आए। हे ईश्वर अब मेरा और मेरे परिवार का क्या होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 06:33 PM (IST)
धू-धू कर जले किसानों के अरमान, 300 बीघा गेहूं राख
धू-धू कर जले किसानों के अरमान, 300 बीघा गेहूं राख

जासं, जहानागंज (आजमगढ़) : आग ने शनिवार को जिले में कहर बरपाया। विभिन्न क्षेत्रों में 300 बीघा गेहूं की फसल पलक झपकते राख हो गई। अग्निकांड की भनक पर किसान व ग्रामीण पहुंच गए, लेकिन ऊंची-ऊंची लपटों के सामने लाचार पड़े रहे। उनके सामाने छाती पीटने के अलावा कुछ नहीं बचा था। दमकलकर्मियों के पसीना बहाने से आग एक दायरे में जरूर सिमट कर रह गया। बचाव कार्य प्रभावित होते, उससे पूर्व तक सैकड़ों किसानों के अरमान मिट्टी में मिल चुके थे। किसानों का बिलखना देख लोग देर तक खामोश रहे।

जहानागंज क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के समीप दोपहर एक बजे आग ने ऐसा तांडव मचाया कि किसानों की छह महीने की मेहनत पर कुछ ही मिनटों में पानी फिर गया। आग की लपटें उठती देख आसपास स्थित पूरा गांव लाठी-डंडा पीटकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भयावह रूप धारण कर चुकी थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाते तब तक किसान बिजेंद्र सिंह, रामकृष्ण विश्वकर्मा, प्रेमचंद, कैलाश सिंह, उमेश, अरविद सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामजतन, रमेश सिंह व सुरेश सिंह सहित आदि किसानों की करीब 250 बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसान विजय कुमार सिंह भक्कू, प्रदीप सिंह, रामचंद्र सिंह व सुभाष सिंह आदि ने बताया कि यह लगातार तीसरी बार आग की घटना है। इसके पूर्व में भी इसी जगह पर विद्युत शार्ट सर्किट से दो बार आग लग चुकी है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मौके पर लेखपाल, दमकल के दीवान हीरा प्रसाद और देवेंद्रनाथ पांडेय सहित आदि उपस्थित थें। चक्रपानपुर : क्षेत्र के चकनाहर गांव में शुक्रवार की शाम खेत में काटकर रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर पानी व लाठी डंडे से आग पर काबू पाया। इस घटना में हरिकेश राजभर की 15 व महेंद्र प्रताप राय की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। हरीश गौड़ की मड़ई में आग लग गई। हजारों के सामान जल गए। अजमतगढ़ : कंजरा दिलशादपुर के नेतापट्टी गांव में अनिल तिवारी के खपरैल के घर में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में 12 हजार रुपये व लाखों के सामान जलकर राख हो गए। एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी