उन्नाव कांड को दबाने में जुटी सरकार

जासं, आजमगढ़ : अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इस दौरान महासंघ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 06:23 PM (IST)
उन्नाव कांड को दबाने में जुटी सरकार
उन्नाव कांड को दबाने में जुटी सरकार

जासं, आजमगढ़ : अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच सूर्यमुखी गोड़ ने कहा कि उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के मुद्दे को केंद्र व प्रदेश सरकार दबाना चाहती है। भाजपा के नेता एक बार भी संसद एवं विधानसभा में इस मुद्दे को नहीं उठाते हैं। महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करने वाली स्मृति इरानी भी इस मुद्दे को नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की अपेक्षा इस सरकार में हत्या, दुष्कर्म, लूट, अपहरण व चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। इतना ही नहीं इस सरकार में तो जंगलराज कायम है। प्रदेश में अति पिछड़े समाज के साथ अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान व संचालन जिला सचिव प्रभाकर गोड़ ने किया। इस अवसर पर बृजभूषण गोंड, डा. ओमप्रकाश चौहान, निशा, सविता, फूलमती व पुष्पा सहित आदि उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी