औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति का पूर्ण विवरण दें

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:04 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति का पूर्ण विवरण दें
औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति का पूर्ण विवरण दें

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गत दिवस वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उद्यमियों के समक्ष आ रही हर छोटी-बड़ी समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उद्योगों के प्रति शासन पूरी तरह गंभीर है। समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आ•ामगढ़, मऊ एवं बलिया में औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई रोस्टर के अनुरूप नहीं होने और कम आपूर्ति की समस्या पर नाराजगी जताई। मुख्य अभियंता विद्युत को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। कहाकि औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति का पूर्ण विवरण दें। संबंधित अन्य कई बिदुओं के साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर मऊ के व्यापारी कल्याण बोर्ड के मंडल प्रभारी संजय वर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, उपायुक्त उद्योग मऊ राजेश रोमन, प्रभारी उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, प्रभारी उपायुक्त उद्योग बलिया राजीव पाठक, मुख्य अभियंता विद्युत आरआर सिंह, उप श्रमायुक्त रोशन लाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी थे।

chat bot
आपका साथी