63 गर्भवती महिलाओं का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

आजमगढ़ : नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में शनिवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निश्शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा. खुशबू ¨सह ने 63 गर्भवती महिलाओं का निश्शुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 12:13 AM (IST)
63 गर्भवती महिलाओं का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
63 गर्भवती महिलाओं का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

आजमगढ़ : नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में शनिवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निश्शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा. खुशबू ¨सह ने 63 गर्भवती महिलाओं का निश्शुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया। बताया कि वर्तमान में मौसम बेहद तेजी से बदल रहा है, ऐसे में गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे। इसके साथ ही उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील किया कि निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। यह शिविर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चला। रमा हास्पिटल के डायरेक्टर अमित ¨सह ने कहा कि निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर से अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही है, आगे भी प्रत्येक माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं का निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू ¨सह द्वारा जारी रहेगा। इस अवसर पर गर्भवती महिलाएं व हास्पिटल के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी