चमकाने के बहाने जेवरात ले उड़े ठग

जागरण संवाददाता आजमगढ़ महराजगंज थाना क्षेत्र के हुंसेपुर बरौली गांव में ज्वेलरी चमकाने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:35 PM (IST)
चमकाने के बहाने जेवरात ले उड़े ठग
चमकाने के बहाने जेवरात ले उड़े ठग

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के हुंसेपुर बरौली गांव में ज्वेलरी चमकाने का झांसा देकर मंगलवार की सुबह ठग एक महिला का आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर तहरीर दी है।

हुंसेपुर बरौली गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मंगलवार की सुबह दो व्यक्ति गांव में आए। वे घूम-घूम कर जेवर, पीतल व तांबा के बर्तन चमकाने का पाउडर बेच रहे थे। दोनों मेरे घर आए तो उन्हें लौट जाने के लिए कह दिया। लेकिन दूसरी बार आग्रह करते हुए कहा कि अगर उनकी बातों पर विश्वास नहीं है तो जेवर लाकर स्वयं देख ले कि साफ हो रहा है या नहीं। ठगों की बातों में आकर वीरेंद्र ने घर में रखी सोने की दो सिकड़ी, लाकेट लाकर साफ करने के लिए थमा दिया। कुछ देर तक दोनों व्यक्ति जेवर को साफ करने के बाद उसे एक एक डिब्बा में बंद कर वीरेंद्र को पकड़ाते हुए कहा कि इसे 10 मिनट बाद खोलिएगा। ऐसा करने से जेवर पूरी तरह से साफ हो जाएगा। इसके बाद दोनों ठग उनके घर से चले गए। वीरेंद्र ने कुछ देर बाद जब डिब्बा खोला तो उसमें जेवर न देख वे सन्न रह गए। उन्होंने दोनों ठगों की आसपास के गांवों में तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

chat bot
आपका साथी