डॉक्टर समेत चार किए गए क्वारंटाइन

डाक्टर समेत चार किए गए क्वारंटाइन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 05:55 PM (IST)
डॉक्टर समेत चार किए गए क्वारंटाइन
डॉक्टर समेत चार किए गए क्वारंटाइन

जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : क्षेत्र के बिलरियागंज कस्बा स्थित एक अस्पताल में गुरुवार की शाम कोरोना पॉजिटिव के पहुंचने की जानकारी पर प्रशासन ने डॉक्टर समेत चार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया। महराजगंज ब्लाक के शिवपुर निवासी एक युवक दिल्ली से आने के बाद घर पर रह रहा था। तबीयत खराब होने पर वहां दिखाने गया। डॉक्टर ने दवा लिखी तो उसे लेने के लिए मोबाइल फोन छोड़कर बाहर निकल गया।

मरीज के मोबाइल फोन पर कोरोना पाजिटिव का मैसेज आया जिसे अस्पताल के लोगों ने देखा और सूचना प्रशासन को दी जिस पर मरीज को मेडिकल कालेज भेज दिया गया। निजी अस्पताल के चिकित्सक समेत चार लोगों को बिलरियागंज स्थित आर्य पब्लिक स्कूल फैसिलिटी सेंटर में क्वारंटाइन करने के साथ पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया। इन चारों का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया।

chat bot
आपका साथी