-11 माह का बच्चा व उसकी मां सहित चार आइसोलेट

(आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में गुरुवार की देर शाम 11 माह के बच्चा 27 वर्षीय उसकी मां सहित कुल चार कोरोना मरीज भर्ती किए गए। जबकि चार संकमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:05 PM (IST)
-11 माह का बच्चा व उसकी मां सहित चार आइसोलेट
-11 माह का बच्चा व उसकी मां सहित चार आइसोलेट

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर(आजमगढ़): राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में गुरुवार की देर शाम 11 माह के बच्चा, 27 वर्षीय उसकी मां सहित  कुल चार कोरोना मरीज भर्ती किए गए। जबकि चार संकमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।

मां-बेटा सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर पल्हनी, तीसरा 50 वर्षीय संक्रमित मरीज लालगंज, चौथा 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति मऊ के मुंशीपुरा कालीचौरा का निवासी है। जबकि गुरुवार की देर शाम निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चार मरीजों को डिस्चार्ज कर किया गया, जिसमें तीन आजमगढ़ और एक बलिया निवासी हैं। इस समय मेडिकल कॉलेज में कुल 34 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनमें 25 आजमगढ़, पांच बलिया, शेष चार मऊ के हैं। नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय ने बताया कि एल-3 श्रेणी में तब्दील अस्पताल में मंडल के कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। बताया कि नौ गंभीर मरीज आइसीयू वार्ड में भर्ती हैं। शेष 25 आइसोलेशन वार्ड में हैं।

chat bot
आपका साथी