शौचालय का 18 लाख गबन, तत्कालीन प्रधान व सचिव पर प्राथमिकी

आजमगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण के 18 लाख रुपये गबन किए जाने के अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:36 PM (IST)
शौचालय का 18 लाख गबन, तत्कालीन प्रधान व सचिव पर प्राथमिकी
शौचालय का 18 लाख गबन, तत्कालीन प्रधान व सचिव पर प्राथमिकी

आजमगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण के 18 लाख रुपये गबन किए जाने के आरोप में सांसद आदर्श गांव लहुआ कलां, ब्लाक पल्हना की तत्कालीन ग्राम प्रधान सरोजा देवी एवं तत्कालीन सचिव चंद्रशेखर ¨सह के खिलाफ देवगांव कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर पल्हना के प्रभारी सहायक विकास अधिकारी विनय कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि तत्कालीन ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव द्वारा सुनियोजित ढंग से शौचालय निर्माण की धनराशि गबन कर लिया गया है।

बसपा के राज्य सभा सदस्य राजाराम द्वारा गोद लिए सांसद आदर्श गांव लहुआ खुर्द में 150 शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की दर से कुल 18 लाख रुपये ग्राम निधि के खाते में तीन अक्टूबर 2015 आवंटित हुई थी। दो दिन बाद ही पांच अक्टूबर 2015 को 18 लाख रुपये एकमुश्त आहरित भी कर ली गई। 150 शौचालयों के सापेक्ष 41 शौचालय ही बने, जिसकी जीओ टै¨गग भी हो चुकी है। बावजूद इसके धनराशि लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रकरण में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) चंद्रशेखर ¨सह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए 23 मई 2018 को जिला विकास अधिकारी ने निलंबित करते हुए ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था। साथ ही निलंबित ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ चलने वाली विभागीय कार्रवाई के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी की संस्तुति पर तत्कालीन ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया।

chat bot
आपका साथी