मोटर गैरेज में चोरी के बाद लगायी आग

शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर ठंडी सड़क मोहल्ला में मंगलवार की रात को मोटर गैरेज में चोरी के बाद चोरों ने आग लगा दी। जिससे गैरेज में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस अगलगी की घटना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:21 PM (IST)
मोटर गैरेज में चोरी के बाद लगायी आग
मोटर गैरेज में चोरी के बाद लगायी आग

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर ठंडी सड़क मोहल्ला में मंगलवार की रात को मोटर गैरेज में चोरी के बाद चोरों ने आग लगा दी। जिससे गैरेज में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस अगलगी की घटना में एक लाख से अधिक की क्षति होना बताया जा रहा है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासी राजेश यादव पुत्र स्व. राम प्रसाद यादव की शहर के राहुल नगर ठंडी सड़क पर मोटर गैरेज की दुकान है। वे मंगलवार की रात को अपना गैरेज बंद कर घर चले गए थे। गैरेज मालिक का कहना है कि मंगलवार की रात को चोर गैरेज का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। गैरेज में रखा 45 सौ रुपये नकदी के अलावा अन्य कीमती सामान उठा ले गए। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने उनकी गैरेज में आग लगा दी। बुधवार की भोर में टहलने के लिए जब लोग निकले तो उन्होंने गैरेज के अंदर से धुआं निकलते देख पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर अग्निशमन दल के साथ ही पुलिस भी मौके पर आ गयी। अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग को बुझा दिया। खबर पाकर गैरेज का मालिक भी मौके पर आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में गैरेज में रखी बैटरी, स्पेयर पा‌र्ट्स समेत अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया। उसने इस अगलगी की घटना में एक लाख से अधिक का क्षति होना बताया है। इस घटना के संबंध में गैरेज मालिक ने शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।

chat bot
आपका साथी