जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बैंक प्रबंधन द्वारा निजी संस्थाओं के सहयोग से व्यक्तियों की नियुक्ति कर कमीशनखोरी को बढ़ाया देने व मनमाने रवैए से नाराज यूपी स्टेट ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष एलके सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री व उप मुख्य श्रम आयुक्त कानपुर को भी प्रेषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 07:22 PM (IST)
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जासं, आजमगढ़ : यूपी स्टेट ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष एलके सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बैंक प्रबंधन पर निजी संस्थाओं के सहयोग से व्यक्तियों की नियुक्ति में पारदर्शिता न बरते जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। प्रबंधन के मनमाने रवैए संबंधी शिकायतीपत्र मुख्यमंत्री व उप मुख्य श्रम आयुक्त कानपुर भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के सकंट काल में जब केंद्र व राज्य सरकार ने अपील की है कि कोई भी संस्था अपने यहां कार्य कर रहे मजदूरों को बाहर न करें। उन्हें वेतन से वंचित न रखा जाए। बड़ौदा यूपी बैंक प्रबंधन ने बैंक में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत टाइपिस्ट व काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक का वाहन चला रहे ड्राइवरों को यह कहकर बाहर कर देना कि बैंक किसी भी प्रकार से बाहरी व्यक्तियों को बैंक में कार्य के लिए नियुक्त नहीं कर सकता है। जबकि काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, पूर्वांचल बैंक व बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का विलय हो गया है। अब एक नए बैंक बड़ौदा यूपी बैंक के रूप में वर्तमान में कार्य कर रहा है।

chat bot
आपका साथी