भुखमरी के कगार पर ग्राम रोजगार सेवकों का परिवार

आजमगढ़ : ग्राम रोजगार सेवक संघ की बैठक बुधवार को मेहता पार्क में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही उससे निबटने के लिए अग्रिम रणनीति बनाई। इसके बाद वह मुख्य विकास अधिकारी व उपायुक्त श्रम व रोजगार को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 11:49 PM (IST)
भुखमरी के कगार पर ग्राम रोजगार सेवकों का परिवार
भुखमरी के कगार पर ग्राम रोजगार सेवकों का परिवार

आजमगढ़ : ग्राम रोजगार सेवक संघ की बैठक बुधवार को मेहता पार्क में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही उससे निबटने के लिए अग्रिम रणनीति बनाई। इसके बाद वह मुख्य विकास अधिकारी व उपायुक्त श्रम व रोजगार को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ¨सह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों का वेतन भुगतान न होने से उनकी पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। आर्थिक तंगी के चलते उनके परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर हैं। बैठक के बाद ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांग किया कि समस्त ग्राम रोजगार सेवकों का वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 के समस्त लंबित मानदेय का भुगतान किया जाए। जियो टै¨गग व अन्य विभागीय कार्यों के सम्पादन के लिए स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाने सहित विभिन्न मांगे की। इस अवसर पर प्रदीप ¨सह, सुबाष भारती, रामविनय यादव, विकास मिश्रा, विजया सोनी, रामबचन सरोज व जयगो¨वद यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी