छपरा से दिल्ली तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

दशहरा व दीपावली की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हर हर रविवार को छपरा से चलेगी जो आजमगढ़ होते हुए दिल्ली को जाएगी। इस ट्रेन को 21 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलाई जाएगी। जनपदवासियों को यह ट्रेन रविवार को 19 बजे यानी शाम सात बजे मिलेगी, जो दूसरे दिन सोमवार को 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:47 PM (IST)
छपरा से दिल्ली तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
छपरा से दिल्ली तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

विकास विश्वकर्मा, आजमगढ़

---------------------

दशहरा व दीपावली की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हर रविवार को छपरा से चलेगी जो आजमगढ़ होते दिल्ली जाएगी। यह ट्रेन 21 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलाई जाएगी। जनपदवासियों को यह ट्रेन रविवार को 19 बजे यानी शाम सात बजे मिलेगी जो दूसरे दिन सोमवार को 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक छपरा से दिल्ली के लिए मेला जनसाधारण विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक रहेगी। इस बीच यह ट्रेन रविवार को 16 बजे छपरा स्टेशन से खुलेगी और 19 बजे आजमगढ़ होते हुए दिल्ली को जाएगी। सोमवार को यह ट्रेन दिल्ली से वापसी में दोपहर दो बजे खुलेगी और सुबह 6.45 पर आजमगढ़ स्टेशन होते हुए रात 10 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं। जनरल कोच के छह, स्लीपर के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी टियर-1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी टियर-1, एसएलआर-डी के दो कोच लगाए गए हैं। ट्रेन का समय

अप का समय स्टेशन डाउन का समय

16 बजे छपरा 10.55 बजे

17 बजे बलिया 08.55 बजे

18.10 बजे मऊ 07.35 बजे

18.38 बजे मोहम्मदाबाद 07.08 बजे

19 बजे आजमगढ़ 06.45 बजे

19.56 बजे खोरासन रोड 06.08 बजे

20.45 बजे शाहगंज 05.25 बजे

23.35 बजे अयोध्या 02.58 बजे

23.56 बजे फैजाबाद 02.28 बजे

02.25 बजे लखनऊ 23.55 बजे

06.43 बजे बरेली 17.50 बजे

08.33 बजे मुरादाबाद 16.50 बजे

11.33 बजे गाजियाबाद 14.54 बजे

12.30 बजे दिल्ली 16.00 बजे

chat bot
आपका साथी