शिक्षण संस्थान 31 तक बंद कल से खुलेंगे व्यायामशाला

आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव और उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए प्रतिबंध की गतिविधियों को प्रारंभ करने के संबंध में दिशा निर्देश (अनलॉक-3) जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:24 AM (IST)
शिक्षण संस्थान 31 तक बंद  
कल से खुलेंगे व्यायामशाला
शिक्षण संस्थान 31 तक बंद कल से खुलेंगे व्यायामशाला

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव व उत्पन्न स्थितियों को देखते प्रतिबंध की गतिविधियों को प्रारंभ करने के संबंध में दिशा निर्देश (अनलॉक-3) जारी किए गए हैं।

डीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर समस्त स्कूल, कालेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा के लिए पूर्व की भांति अनुमति रहेगी। सिनेमा हाल, तरण ताल (स्वीमिग पूल), मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार और इस प्रकार के अन्य स्थान बंद रहेंगे। योग संस्थानों व व्यायामशालाओं को पांच अगस्त से खुलने की अनुमति होगी, इसके लिए शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम जिला, तहसील, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर, विद्यालय व घर पर जहां कहीं आयोजित किए जाएंगे, उसमें शारीरिक दूरी का अनुपालन व स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल मास्क, सैनिटाइजर प्रयोग संग अनुमति होगी।

वाणिज्यिक गतिविधियों के संचालन के लिए निर्देश जारी

आजमगढ़: जिले में वाणिज्यिक गतिविधियों के संचालन के लिए पारित आदेश का अनुपालन किया जाएगा। समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे। शेष दिनों में शर्तों के अधीन सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलने की अनुमति होगी। आवश्यक वस्तुओं फल, सब्जी, दूध व अंडा की दुकानें सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगी। शनिवार व रविवार को ये दुकानें सुबह छह बजे से 11 बजे तक खुलेंगी। दवा की दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। प्रतिदिन सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक खुलेंगी।

chat bot
आपका साथी