डीएसओ अनुपस्थित, दो दिन का वेतन काटने का निर्देश

आजमगढ़ : तहसील सभागार में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 12:07 AM (IST)
डीएसओ अनुपस्थित, दो दिन का वेतन काटने का निर्देश
डीएसओ अनुपस्थित, दो दिन का वेतन काटने का निर्देश

आजमगढ़ : तहसील सभागार में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 120 मामले आए जिनमें से मात्र 10 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष को निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। माहुल एवं सलारपुर में खाद्यान्न वितरण में अनियमियतता को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी ग्रामीण इलाकों में अंधूरे बने शौचालय को लेकर काफी संवेदनशील दिखे। उन्होंने राजस्व गांव झकहा, डसमडा, शाहजेरपुर, चकबहार, बेला आदि गांवों में बने अधूरे शौचालय को संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट मांगी। क्षेत्र के किन गांव में सफाई कर्मी तैनात है और किन गांव में तैनाती नही है, इसकी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति लोग काम नहीं करेंगे तो दंडित किए जाएंगे। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मीर अहमद एवं बूढ़ापुर बदल में विद्युत पोल एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को तलब किया। बिलारमऊ से शेरजाहपुर तक जर्जर मार्ग की शिकायत ग्रामीणों ने की। इस मौके पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि, सीओ रविशंकर प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी, उपजिलाधिकारी आशाराम यादव, तहसीलदार जंगबहादुर यादव, विराट पांडेय, कोतवाल नागेश उपाध्याय आदि मौजूद थे। मेंहनगर में 45 प्रार्थना पत्रों में एक का भी निस्तारण नहीं

मेंहनगर तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इस दौरान 45 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिनमें एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। शिकायत पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर तहसीलदार पीके राय, नायब तहसीलदार मिट्ठु राम, इंस्पेक्टर विकास ¨सह आदि उपस्थित थे। लालगंज में 29 मामले में एक भी निस्तारण नहीं

लालगंज तहसील सभागार में तहसीलदार कृष्णानंद तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 29 प्रार्थना पत्र मिला। जिनमें मौके पर एक मामले का भी नहीं किया जा सका। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद व राजस्व निरीक्षक संतोष ¨सह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बूढ़नपुर में मायूस लौटे फरियादी

बूढ़नपुर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 28 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिनमें एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका। प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंपा गया है। इस मौके पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, बीडीओ विनोद कुमार यादव, एडीओ हरिकेश परमार, प्रवीण कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी