चिकित्सकों की कुंडली अब होगी ऑनलाइन

आजमगढ़ स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत समस्त चिकित्सकों की कुंडली अब ऑनलाइन होगी। चुनाव बाद कार्ययोजना बनाकर फीडिग कार्य शुरू किया जाएगा। अभी तक सभी चिकित्सकों की वार्षिक चरित्र पंजिका मैन्युअल तरीके से भरकर भेजा जाता था जिसके कारण फाइल महीनों जगह-जगह अटकी रहती थी और प्रोन्नति आदि में समस्या होती थी। अब चिकित्सकों की मॉनिटरिग आनलाइन की जाएगी। इसके लिए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ लंबे दिनों से मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 05:47 PM (IST)
चिकित्सकों की कुंडली अब होगी ऑनलाइन
चिकित्सकों की कुंडली अब होगी ऑनलाइन

जासं, आजमगढ़ : स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत समस्त चिकित्सकों की कुंडली अब ऑनलाइन होगी। चुनाव बाद कार्ययोजना बनाकर फीडिग कार्य शुरू किया जाएगा। अभी तक सभी चिकित्सकों की वार्षिक चरित्र पंजिका मैनुअल तरीके से भरकर भेजी जाती थी जिसके कारण फाइल महीनों जगह-जगह अटकी रहती थी और प्रोन्नति आदि में समस्या होती थी। अब चिकित्सकों की मॉनीटरिग ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ लंबे दिनों से मांग कर रहा था।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा. विनय सिंह यादव ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल एवं 100-शैय्या सहित समस्त सीएचसी व पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल अफसरों की तैनाती है। अभी तक सभी चिकित्सकों की वार्षिक चरित्र पंजिका (एन्युअल कैरेक्टर रोल) मैनुअल तरीके से भरकर भेजी जाती थी। कुछ चिकित्सकों की शासन को पहुंचती थी तो कुछ बीच में ही गायब हो जाती थी। जिससे चिकित्सकों के प्रोन्नति आदि में समस्या होती थी। चिकित्सक से जुड़े सभी जानकारी ऑनलाइन करने के लिए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ प्रांतीय मांग कर रहा था। एक सप्ताह पूर्व शासन स्तर से इसे मंजूरी मिल गई। अब सभी चिकित्सकों का डाटा जैसे वर्तमान तैनाती, पूर्व तैनाती, कार्य क्षेत्र आदि जानकारी ऑनलाइन फीडिग करना होगा। इसके साथ ही 62 साल की उम्र में चिकित्सक की रिटायरमेंट सहित दो मांग और थी जिसे शासन स्तर से मंजूरी दे दी गई है। इस संबंध में सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों की जो जानकारी अभी तक मैनुअल भरा जाती थी वह ऑनलाइन कर दी गई है। इससे प्रोन्नति आदि में चिकित्सकों को लाभ मिलेगा। डाटा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी