प्राइवेट हड़ताल पर रहे डाक्टर, ठप रखी ओपीडी

आजमगढ़ पश्चिम बंगाल में बर्बरतापूर्वक डाक्टरों पर किए गए हमले के विरोध में जनपद के डाक्टर हड़ताल पर रहे। आइएमए के पदाधिकारी सोमवार को ओपीडी ठप कर हड़ताल पर रहे। प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चल रही थीं। दूसरी तरफ जिला अस्पताल के सरकारी डाक्टर कालीपट्टी बांधकर काम किया। डाक्टरों ने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित डाक्टरों के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। डाक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:22 AM (IST)
प्राइवेट हड़ताल पर रहे डाक्टर, ठप रखी ओपीडी
प्राइवेट हड़ताल पर रहे डाक्टर, ठप रखी ओपीडी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पश्चिम बंगाल में डाक्टरों पर किए गए हमले के विरोध में जनपद के डाक्टर हड़ताल पर रहे। आइएमए के पदाधिकारी सोमवार को ओपीडी ठप कर हड़ताल पर रहे। प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चल रही थीं। दूसरी तरफ जिला अस्पताल के सरकारी डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। डाक्टरों ने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित डाक्टरों के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। डाक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य सोमवार की सुबह छह बजे से मंगलवार को सुबह छह बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। इस क्रम में सोमवार को अध्यक्ष डा. डीपी राय के नेतृत्व में आईएमए भवन में सदस्यों ने बैठक कर रणनीति बनाई। जिलाध्यक्ष डा. राय ने कहा कि केंद्रीय सरकार चिकित्सकों एवं चिकित्सालयों की पूर्ण सुरक्षा हेतु कानून का निर्माण कर उसका पालन सुनिश्चित कराएं। सरकार चिकित्सा संस्थानों जहां पर डाक्टर कार्यरत हैं वहां सुरक्षा वातावरण सुनिश्चित करे। इस अवसर पर सचिव डा. मु. खालिद डा. फुरकान, डा. जावेद, डा. निर्मल, डा. पीडी यादव, डा. स्वास्ति सिंह, डा. एके राय, डा. यूबी चौहान, डा. सुभाष सिंह, डा. आरबी त्रिपाठी, डा. पंकज राय आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार जिला अस्पताल के डाक्टर सुबह से ही कालीपट्टी बांधकर ओपीडी किया और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी