मंदिर से अवैध कब्जा नहीं हटा तो आत्मदाह

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ईश्वरपुर ग्रामसभा स्थित शिवमंदिर व पोखरी पर हुए अवैध कब्जा जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी नहीं हट सका।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 06:34 PM (IST)
मंदिर से अवैध कब्जा नहीं हटा तो आत्मदाह
मंदिर से अवैध कब्जा नहीं हटा तो आत्मदाह

जासं, सरायमीर (आजमगढ़) : निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ईश्वरपुर ग्राम सभा स्थित शिवमंदिर व पोखरी पर हुए अवैध कब्जा जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी नहीं हट सका। ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ हीला-हवाली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा है। ईश्वरपुर गांव निवासी मदनलाल जायसवाल का आरोप है कि गांव के शिवमंदिर व पोखरी के जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था। डीएम ने एसडीएम निजामाबाद को जांच कर अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था। इसके बाद भी आजतक अवैध कब्जा नहीं हटा। आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है। पूछने पर धमकी दी जाती है। मदनलाल ने चेतावनी दी है कि यदि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो निजामाबाद तहसील परिसर में आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी