उपनिदेशक ने किया सीसी रोड का निरीक्षण

आजमगढ़ : तहसील मुख्यालय से निजामाबाद नगर को जोड़ने के लिए मंडी समिति द्वारा एक किमी सीसी रो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 12:12 AM (IST)
उपनिदेशक ने किया सीसी रोड का निरीक्षण
उपनिदेशक ने किया सीसी रोड का निरीक्षण

आजमगढ़ : तहसील मुख्यालय से निजामाबाद नगर को जोड़ने के लिए मंडी समिति द्वारा एक किमी सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को निर्माण मंडी समिति के उपनिदेशक गिरधारी लाल मौके पर पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की। वहीं उपनिदेशक ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से भी सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सड़क तहसील से नगर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। इसलिए आपका भी दायित्व बनता है कि उसके निर्माण की निगरानी स्वयं करें। उन्होंने बताया कि जो भी कार्यदायी संस्था इस कार्य को करा रही है। उसके साथ तीन साल का एग्रीमेंट है। बीच में कभी भी सड़क खराब होने पर तीन साल तक उसका पुनर्निर्माण व रिपेय¨रग इसी कार्यदायी संस्था, ठेकेदार को करना पड़ेगा। इस मौके पर समाजसेवी रामगनेश व राजू पंडित ने कहा कि आधी-अधूरी सड़क से कोई लाभ नहीं है। जब तक पूरी सड़क नहीं बनती आवागमन का लाभ सही मायने में नहीं मिल पाएगा।

chat bot
आपका साथी