डिबार 25 विद्यालय नहीं बन सके परीक्षा केंद्र

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयाग द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2020 के मद्देनजर जनपद के डिबार 25 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन विद्यालयों को सचल दल के निरीक्षण के दौरान भारी भरकम कमियां पाई गईं थी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया था। इन विद्यालयों ने भी परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन किया था। दूसरी तरफ जनपद के 21 राजकीय विद्यालयों में से राजकीय विद्यालय आजमगढ़ सहित मात्र आधा दर्जन विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने की हरी झंडी मिली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 05:16 PM (IST)
डिबार 25 विद्यालय नहीं बन सके परीक्षा केंद्र
डिबार 25 विद्यालय नहीं बन सके परीक्षा केंद्र

::::बोर्ड परीक्षा :::::

-छह राजकीय विद्यालय ही परीक्षा केंद्र के लिए मिले दुरुस्त

-721 में से मात्र 273 विद्यालयों को मिल पाई हरी झंडी

------------------

नंबर गेम :::

273 : कुल परीक्षा केंद्र

1,92,146 : कुल परीक्षार्थियों की संख्या

1,06,831 : हाईस्कूल के परीक्षार्थी

85,315 : इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी

----------------------------

फोटो :::20सी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2020 के मद्देनजर जनपद के डिबार 25 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन विद्यालयों में सचल दल के निरीक्षण के दौरान भारी कमियां पाई गईं थीं। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया था। इन विद्यालयों ने भी परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन किया था। दूसरी तरफ जनपद के 21 राजकीय विद्यालयों में से राजकीय विद्यालय आजमगढ़ सहित मात्र आधा दर्जन विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने की हरी झंडी मिली। अन्य को परीक्षा केंद्र के लायक माना ही नहीं गया। परीक्षा केंद्र बनने के लिए जनपद के कुल 721 विद्यालयों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से मात्र 273 विद्यालय ही परीक्षा के मानकों पर खरे उतर पाए हैं। इसमें छह राजकीय, 77 वित्तपोषित व 190 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। अभी 14 नवंबर तक विभाग की तरफ से आपत्तियां मांगी गई हैं। ऐसे में आकलन किया जा रहा है कि अभी कुछ केंद्र बढ़ भी सकते हैं।

--------------------

यह परीक्षा केंद्र रहे डिबार

वेस्ली इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज सुरैना, श्रीमती विद्यावती देवी इंटर कालेज हमीरपुर, श्रीमती रत्ती देवी महावीर बालिका इंटर कालेज सुम्माडीह, विवेकानंद इंटर कालेज शेखपुर, पल्हनी, रमावती उमावि भुवालपुर, मां शारदा इंटर कालेज सराय त्रिलोचन, जमुना केशव सिंह मेमोरियल इंअर कालेज सम्मोपुर ठेकमां, पकलधारी उमावि महुआमुरार, जय मां शांति उमावि जगरदेवपुर भींटी, आदर्श उमावि नायकपुर, श्री शिवाजी इंटर कालेज छपरा सुल्तानपुर, माता किशुनदेई उमावि नवापुरा, लक्खी देवी तुलसी स्मारक आरपी उमावि फत्तनपुर रैदा, जनता इंटर कालेज माहुल, महादेवी इंटर कालेज बनकटा बाजार गोसाईं, बाबा साधव राम इंटर कालेज कोइनहां बड़सरा, बीबीएस उमावि शंकरनगर मुंडा, जनता इंटर कालेज आतापुर ओहनी, श्री बैजनाथ बाल गोपाल इंटर कालेज काजीपुर चिरैयाकोट, पीएस कृष्णा इंटर कालेज गोडियाना, बाबा भैरवनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल पंचखोरा, कौशिक बालिका इंटर कालेज जिगरसंडी, पंडित दीनदयाल विद्यापीठ उमावि नदौरा शामिल हैं।

------------------

गुरुवार तक विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके निस्तारण के बाद केंद्रों की संख्या घट-बढ़ सकती हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्र निर्धारित हो जाने के बाद आगे की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

--डा. वीके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी