परंपराओं के विपरीत व साजिशी बजट

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी की कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक ने कहा कि यह पहली सरकार है जो परम्पराओं, मर्यादाओं व संवैधानिक संस्थाओं को दरकिनार कर नया काम करती है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किया बजट परम्पराओं के विपरीत व साजिशी है। सरकार को जाने का समय है तो उस समय अंतरिम बजट की जगह सलाना बजट पेश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 09:03 AM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 09:03 AM (IST)
परंपराओं के विपरीत व साजिशी बजट
परंपराओं के विपरीत व साजिशी बजट

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी की कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक ने कहा कि यह पहली सरकार है जो परंपराओं, मर्यादाओं व संवैधानिक संस्थाओं को दरकिनार कर नया काम करती है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किया बजट परंपराओं के विपरीत व साजिशी है। सरकार के जाने का समय है तो उस समय अंतरिम बजट की जगह सालाना बजट पेश किया है।

सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा जुमले गढ़ने व सपने दिखाने वाली पार्टी है। कथनी व करनी में जमीन आसमान का फर्क है। विगत पिछले चुनावों में उन्होंने जो वादे कि थे, एक भी पूरा नहीं हुआ। विधायक कल्पनाथ पासवान ने कहा कि इनकी सारी योजनाएं केवल ख्याली पुलाव है। बैठक में पूर्व मंत्री वसीम अहमद, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, जयराम, इसरार अहमद, लालमनि राजभर, दुर्गविजय राम, दामोदर प्रजापति, डा. हरिराम ¨सह यादव, हरिश्चंद्र यादव, वर्मन यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी