मैत्री बस व बाइक में टक्कर, बालक की मौत

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला जमीन हरखोरी गांव के समीप मंगलवार की दोपहर को काठमांडू से वाराणसी आ रही भारत नेपाल मैत्री बस सेवा व बाइक में टक्कर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 07:39 PM (IST)
मैत्री बस व बाइक में टक्कर, बालक की मौत
मैत्री बस व बाइक में टक्कर, बालक की मौत

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला जमीन हरखोरी गांव के समीप मंगलवार की दोपहर को काठमांडू से वाराणसी आ रही भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा व बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार बालक की मौत हो गई, जबकि हादसे में मृत बालक की मां, चाचा व बहन घायल हो गए। पुलिस ने भाग रहे बस को कब्जे में ले लिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मोहल्ला निवासी 10 वर्षीय अमन सोनकर पुत्र राजू सोनकर की मौसी की सगाई कार्यक्रम मंगलवार की शाम को था। अमन अपनी मां 30 वर्षीय सोनी देवी, चाचा 22 वर्षीय शंभू सोनकर पुत्र स्व. शंकर सोनकर व दो वर्षीय बहन सिया के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की दोपहर को लगभग दो बजे अपने ननिहाल गोरखपुर जिले के हाटा जा रहा था। रास्ते में वे धनछुला जमीन हरखोरी गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान काठमांडू से वाराणसी की ओर आ रही भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा से बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर से बाइक पर बैठा अमन छिटक कर बस के नीचे आ गया। उसकी बस से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार सभी गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बस को अंजान शहीद के समीप से पकड़ लिया। इधर सभी घायलों को जीयनपुर कोतवाल देवानंद ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया। पुलिस ने मृत बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। दुर्घटना की खबर पाकर परिजन के साथ नाते-रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। मृत बालक अपनी मां-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता सऊदी में रहकर किसी कंपनी में नौकरी करते हैं। घायल शंभू शहर में ठेला लगाकर फल बेचता है। दुर्घटना की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में मृत बालक के रिश्तेदार विक्की सोनकर पुत्र राम विलास सोनकर कस्बा जीयनपुर निवासी ने बस चालक के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। दो फ्रांसीसी नागरिक समेत 35 यात्री रहे हलकान

जासं, आजमगढ़ : जीयनपुर क्षेत्र के धनछुला जमीन हरखोरी गांव के समीप हुए दुर्घटना में भारत नेपाल मैत्री बस सेवा पर दो फ्रांसीसी नागरिक समेत कुल 35 यात्री सवार थे। जो दुर्घटना के समय काठमांडू से सवार होकर वाराणसी आ रहे थे। पुलिस ने जब बस को अंजान शहीद के समीप पीछा करते हुए पहुंची तो बस चालक व परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। इससे बस पर सवार सभी यात्री लगभग एक घंटे तक हलकान रहे। पुलिस ने बाद में दूसरी बस का प्रबंध कर सभी यात्रियों को वाराणसी के लिए रवाना किया।

chat bot
आपका साथी