बंद कमरे में सामूहिक नकल, एक पकड़ा गया

आजमगढ़ उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शासन प्रशासन जहां नकल न करने का दावा कर रही है वहीं सामूहिक नकल ने सभी व्यवस्था तार तार कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:28 AM (IST)
बंद कमरे में सामूहिक नकल, एक पकड़ा गया
बंद कमरे में सामूहिक नकल, एक पकड़ा गया

आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन जहां नकल न करने का दावा कर रही है वहीं सामूहिक नकल ने सभी व्यवस्था तार-तार कर दी है। सगड़ी तहसील के जीयनपुर थाना क्षेत्र में बिलरियागंज रोड पर स्थित पंडित दीनदयाल विद्यापीठ इंटर कालेज मिर्जापुर नदौरा में जहां सामूहिक नकल पकड़ी गई वहीं श्री दुर्गाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में रिस्टीकेट कर दिया गया। दोनों परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापकों को बदल दिया गया है। सामूहिक नकल के मामले में केंद्र व्यवस्थापक सहित तीन के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने इस परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की है।

सगड़ी तहसील के तहसीलदार अर¨वद ¨सह शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान सूचना मिलने पर पंडित दीनदयाल विद्यापीठ इंटर कॉलेज मिर्जापुर नदौरा पर छापेमारी की। इस दौरान सड़क उस पार स्थित आवास मालिक गीता ¨सह पत्नी भगत ¨सह के आवास में 40 परीक्षार्थियों की कॉपियां लिखी जा रही थीं। तहसीलदार ने यहां सामूहिक नकल पकड़ी। मौके से तीन लोग भागने में कामयाब रहे, जबकि कालेज का अध्यापक राजेश यादव पुत्र सुरेश यादव पकड़ लिया गया। पकड़ी गई कॉपियों पर केंद्र व्यवस्थापक की मुहर लगी हुई थी व 28 कॉपियों पर रोल नंबर क्रमांक लिखे हुए थे। 12 का पेपर रोल नंबर क्रमांक दर्ज नहीं था। तहसीलदार अर¨वद ¨सह व स्टेटिक मजिस्ट्रेट गोपाल धर दुबे के साथ जीयनपुर थाने पर 40 कॉपियों के साथ पहुंच उत्तर प्रदेश परीक्षा नकल निवारण अधिनियम 1998 के तहत केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ राय, राजेश यादव व गीता ¨सह के विरुद्ध धारा 419, 420 व 3/7/9 परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया। यहां के केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर गांधी इंटर कालेज मालटारी के प्रवक्ता दीपक राय को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया गया है। इसी प्रकार डीआइओएस का सचल दल श्री दुर्गाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर महराजगंज पर पहुंचा। इस दौरान अजय पटेल परीक्षार्थी की बी कॉपी स्कूल का टीचर अनिल यादव लिख रहा था। सचल दल के पहुंचने पर वह भागने लगा। पकड़ने पर उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। परीक्षार्थी को जहां रिस्टीकेट कर दिया गया, वहीं अनिल यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर महराजगंज इंटर कालेज के लेक्चरर हरिशंकर पांडेय को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। सुबह की पाली में 17917 ने छोड़ी परीक्षा

सुबह की पाली में सामाजिक विज्ञान की हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 17917 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में कुल 1,16,306 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 98,399 ने परीक्षा दी तथा 17907 अनुपस्थित थे। इंटरमीडिएट वाणिज्य की परीक्षा में 121 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 110 उपस्थित तथा 11 अनुपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी