सरकार हर मोर्चे पर फेल, बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी

प्रांतीय आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिजली डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े दामों व महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार आदि को लेकर बुधवार को रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 11:57 PM (IST)
सरकार हर मोर्चे पर फेल, बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी
सरकार हर मोर्चे पर फेल, बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी

जासं, आजमगढ़ : प्रांतीय आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिजली, डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े दामों व महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार आदि को लेकर बुधवार को रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया। इसके पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता को छला जा रहा है। इस सरकार ने बिजली की दरें, डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस का दाम बढ़ाकर जनता को तबाह कर दिया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और इन्हें रोकने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने पर तुली हुई है। सरकार किसानों, मजदूरों के हित में नहीं है, बल्कि पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। धरने को जिलामंत्री श्रीकांत सिंह, राज्य कमेटी के सदस्य हामीद अली, मंगलदेव यादव, चंद्रमोहन यादव आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर श्यामा प्रसाद शर्मा, रमेश यादव, मखड़ू राजभर, लालचंद यादव, राजनरायन, गुलाब मौर्या आदि रहे। अध्यक्षता रामनेत यादव व संचालन जितेंद्रहरि पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी