मेहता पार्क में लगी डा. आंबेडकर की पीतल की प्रतिमा

आजमगढ़ : कलक्ट्रेट भवन के सामने स्थित मेहता पार्क में चार दिन पूर्व आराजतत्वों ने डा. आंबेडक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:45 PM (IST)
मेहता पार्क में लगी डा. आंबेडकर की पीतल की प्रतिमा
मेहता पार्क में लगी डा. आंबेडकर की पीतल की प्रतिमा

आजमगढ़ : कलक्ट्रेट भवन के सामने स्थित मेहता पार्क में चार दिन पूर्व आराजतत्वों ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी थी। अब क्षतिग्रस्त इस प्रतिमा के स्थान पर मंगलवार को डा. भीमराव आंबेडकर की आदमकद की पीतल की प्रतिमा पुन: स्थापित की गई। उक्त प्रतिमा अलीगढ़ से 1 लाख 55 हजार रुपये में क्रय कर लाया गया है।

मेहता पार्क में स्थापित की गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को 14 सितंबर की रात में अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। दूसरे दिन दोपहर को प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी जब लोगों को हुई तो उनमें आक्रोश उत्पन्न हो गया था। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दूसरी प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही पार्क में सीसीटीवी कैमरे आदि लगवाने का आश्वासन दिया था। इस संबंध में बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। विरोध के बाद प्रशासन ने पार्क में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। जबकि प्रतिमा स्थापित कराने के लिए पुनस्र्थापना समन्वय समिति गठित की गई। समिति के लोगों ने शिक्षक, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के साथ ही बसपा के विधायक व पार्टी के पदाधिकारियों से चंदा एकत्रित किया। बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जिले से डॉ. भीमराव की पीतल की बनी आदमकद प्रतिमा को 1 लाख 55 हजार रुपये में खरीदकर लाया गया है। अलीगढ़ से लाए गए उक्त प्रतिमा को मंगलवार को मेहता पार्क में स्थापित कर दिया गया। प्रतिमा पुनस्र्थापना में लालचन्द राम, सत्यप्रकाश बौद्ध, अश्वनी कुमार, ज्वाला प्रसाद, प्रमोद कुमार गौतम, डा. राकेश बौद्ध, शिवमूरत, विरेन्द्र भारती, प्रमोद कुमार बौद्ध, रूद्र प्रताप, हरिश्चन्द, रामअवध, हरिहर राम, विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन, पूर्व मंत्री घूरा राम, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व सांसद डा. बलिराम, बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सहित अन्य अम्बेडकर वादी उपस्थित रहे। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रतिमा स्थापना कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी