अब, खूब पढ़ाई, मंजिल इंजीनियरिग

भीरा (आजमगढ़) यूपी बोर्ड की परीक्षा में एमके राय आदर्श इंटर कॉलेज भगवानपुर ठेकमा के हाईस्कूल परीक्षा में 91.17 फीसद अंक पाने वाले अंकित यादव इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह टापटेन की सूची में सातवें स्थान पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 08:02 PM (IST)
अब, खूब पढ़ाई, मंजिल इंजीनियरिग
अब, खूब पढ़ाई, मंजिल इंजीनियरिग

जागरण संवाददाता, भीरा (आजमगढ़) : यूपी बोर्ड की परीक्षा में एमके राय आदर्श इंटर कॉलेज भगवानपुर ठेकमा के हाईस्कूल परीक्षा में 91.17 फीसद अंक पाने वाले अंकित यादव इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह टापटेन की सूची में सातवें स्थान पर हैं। वह मूल रूप से केदलीपुर गांव के निवासी है। उनके पिता दयाराम यादव मुंबई में सरकारी कंपनी में काम करते हैं। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां सुमन यादव व पिता दयाराम यादव, बड़े भाई सौरभ यादव व अपने गुरुजन रमानाथ मिश्र व प्रबंधक महेन्द्र कुमार राय को देते हैं। मां गृहणी हैं। तीन भाई में अंकित दूसरे नंबर है। कालेज के प्रबंधक एमके राय, प्रधानाचार्या एस राय, वृजेश, संजय, एलएन विश्वकर्मा, मुकेश पाठक, राजेन्द्र सिंह, राजाराम यादव ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वह मूल रूप से केदलीपुर के रहने वाले हैं। इस समय वह बनारस में है। उनके दोस्तों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।

chat bot
आपका साथी