लापता युवक का शव तालाब से बरामद

मुबारकपुर कस्बा के मोहल्ला पुरा दीवान के ऊंची तकिया के पीछे स्थित आयसा तालाब से मंगलवार की दोपहर को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। उक्त युवक पंद्रह दिन पूर्व घर से लापता हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:33 PM (IST)
लापता युवक का शव तालाब से बरामद
लापता युवक का शव तालाब से बरामद

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : मुबारकपुर कस्बा के मोहल्ला पुरा दीवान के ऊंची तकिया के पीछे स्थित आयसा तालाब से मंगलवार दोपहर पुलिस ने नया पुरा के संतराज प्रजापति का शव बरामद किया। वह 15 दिन पूर्व घर से लापता हुए थे। ग्रामीणों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

मुबारकपुर क्षेत्र के इस्लामपुरा गांव अंतर्गत नया पुरा निवासी संतराज प्रजापति (35) पुत्र राम प्रसाद एक पखवाड़े पूर्व घर से लापता हो गये थे। परिवार के लोग अपने स्तर से उनकी तलाश कर रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कस्बा के बच्चे पुरा दीवान मोहल्ला के सोहबत वाली बाग में मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान उनका गेट निकट स्थित आयसा तालाब में चला गया। गेंद निकालने को बच्चे वहां पहुंचे तो तालाब में शव देख सन्न रह गए। बच्चों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग पहुंच गए। पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव क्षति-विक्षत होने से दुर्गंध आ रही थी। काफी प्रयास के बाद संतराज का भांजा मौके पर पहुंचा। शव की पहचान कपड़े के आधार पर अपने मामा के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मृत युवक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उसके पिता रोजी रोटी को परदेश रहते हैं। परिजनों ने बताया कि संतराज को मिर्गी का दौरा आता था। उनकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी