शिक्षित व जागरूक होने से समाप्त होगा भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध

--लिग संवेदीकरण कार्यशाला -मंडल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अनन्या मिश्रा को प्रथम नैंसी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:57 PM (IST)
शिक्षित व जागरूक होने से समाप्त होगा भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध
शिक्षित व जागरूक होने से समाप्त होगा भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध

--लिग संवेदीकरण कार्यशाला :::

-मंडल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अनन्या मिश्रा को प्रथम, नैंसी निषाद को मिला द्वितीय स्थान

-राशीका अख्तर, सदफ शाहीन व अंतिमा मौर्य भी पुरस्कृत की गईं

-समाज से कुरीतियों को समाप्त करने की दिलाई गई शपथ

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (एनसी एंड पीएनडीटी) के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मंडल स्तरीय लिग संवेदीकरण कार्यशाला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएम राजेश कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थाओं में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए चयनित कुल 12 छात्राओं की वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में सर्वाेदय पब्लिक स्कूल की अनन्या मिश्रा को प्रथम और सेंट जावियर्स कालेज की नैंसी निषाद को द्वितीय मिला। जबकि तीन प्रतिभागी शिब्ली नेशनल कालेज की राशीका अख्तर व सदफ शाहीन एवं गांधी पीजी कालेज मालटारी की अंतिमा मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यशाला में डीएम ने कहा कि जिस प्रकार से सती जैसी कुप्रथा को समाप्त कर दिया गया है, उसी प्रकार भ्रूणहत्या को भी आपसी सूझबूझ, जनजागरूकता, शिक्षा, सामंजस्य से भ्रूण हत्या को समाप्त करना होगा। कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए लिग परीक्षण करते और कराते हैं, जो कानूनन अपराध है। समाज से कुरीतियों को समाप्त करने, बेटे- बेटियों में भेदभाव न करने आदि के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. मुहिब्बुल्लाह, सीएमओ मऊ डा. एससी सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. पीके मिश्र व डा. मनीष शाह, एसीएमओ डा. वाईके राय, महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. मंजुला सिंह, मंडलीय प्रबंधक सिफ्सा अरविद कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय स्वास्थ्य परामर्शदाता आशीष त्रिपाठी व सुरेश कुमार, बीएल यादव, संयज यादव, प्रकाश चंद्र यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी