लोकसभा चुनाव अधिसूचना से पहले सौगातों की बाढ़

?????? ?????? ??????? ????????-2019 ?? ???????? ???? ?? ?? ????? ???? ???? ?? ?????? ?? ???? ????????? ?????? ?? ????? ???? ? ??? ?? ???????????? ?? ????-???? ??????? ??? ?????????? ?? ????????? ? ???????? ????? ??? ?? ?? ????? ???? ?? ?????? ???? ?? ????? ?????? ??????? ?? ????? ?? ??? ????????? ???

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 10:43 PM (IST)
लोकसभा चुनाव अधिसूचना से पहले सौगातों की बाढ़
लोकसभा चुनाव अधिसूचना से पहले सौगातों की बाढ़

जासं, आजमगढ़ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की अधिसूचना जारी हो गई लेकिन इसके पहले एक सप्ताह के अंदर सत्ताधारी पार्टी के अलावा बसपा व सपा के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में परियोजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही यह संदेश देने का प्रयास किया कि हमारी पार्टी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

केस वन

भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने एक मार्च को र्सिकट हाउस कोटवा परिसर में 73 करोड़, 71 लाख, 83 हजार रुपये की 723.417 किमी लंबी 520 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

केस दो

भाजपा के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने चार मार्च को अपने विकास निधि व पूर्वांचल विकास निधि से ब्लाक तहबरपुर के लखनूपुर (पटखौली) में आरसीसी व मुसहर बस्ती में आरसीसी रोड का लोकार्पण किया था।

केस तीन

मार्टीनगंज विकास खंड के रंगडीह गांव में पांच मार्च को सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने छित्तेपुर-नंदाव संपर्क मार्ग से रंगडीह पिच रोड से चौहान बस्ती तक सात सौ मीटर मिट्टी खड़ंजा संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया था।

केस चार

भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने सात मार्च को एक फिर र्सिकट हाउस कोटवां परिसर में समस्त श्रेणी के मार्गाें का द्वितीय फेज में सामान्य व विशेष मरम्मत के अंतर्गत (नवीनीकरण वर्ष 2019-20) 39 शेष सड़कों का शिलान्यास किया। 63.044 किमी लंबे कुल कार्यों का निर्माण छह करोड़, 18 लाख, 38 हजार रुपये की लागत से कराया जाना है।

केस पांच

दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखेदव राजभर ने आठ मार्च को विकास खंड मार्टीनगंज के बड़गहन गांव स्थित अपने आवास पर दो विकास कार्यों का लोकार्पण व आठ कार्यो का शिलान्यास किया था। इन सभी कार्यों में लगभग 60 लाख रुपये की लागत आएगी।

केस छह

तहबरपुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालय खरचलपुर में नौ मार्च को विशुनपुर गुमला झारखंड विकास भारती के सचिव डा. अशोक भगत ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय के सुंदरीकरण, चहारदीवारी, भोजनालय, इंटरलाकिग, शौचालय, आरो, प्रोजेक्टर कक्ष आदि का लोकार्पण किया था।

chat bot
आपका साथी