आजमगढ़ ने लखनऊ मंडल को 31-26 से हराया

आजमगढ़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियिर पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजमगढ़ एवं लखनऊ मंडल के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ मंडल ने लखनऊ मंडल को 31-26 के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 10:27 PM (IST)
आजमगढ़ ने लखनऊ मंडल को 31-26 से हराया
आजमगढ़ ने लखनऊ मंडल को 31-26 से हराया

जासं, आजमगढ़ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजमगढ़ एवं लखनऊ मंडल के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ मंडल ने लखनऊ मंडल को 31-26 के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच लखनऊ व मीरजापुर के बीच खेला गया। इसमें लखनऊ ने मीरजापुर को 22-14 के अंतर से हराया। दूसरा सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ व झांसी के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ ने झांसी को 19-17 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने विजेता टीम को 1000 रुपये प्रति खिलाड़ी एवं उप विजेता टीम को 800 रुपये प्रति खिलाड़ी प्रदान किया। प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 14 मंडल की टीमें शामिल हुईं। नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक द्वारा बैज लगाकर एवं बुके भेंटकर किया गया। इस अवसर मंगल प्रसाद, केएम श्रीवास्तव, नवल कुमार, विशाल श्रीवास्तव, माया प्रसाद राय, भूपेंद्र वीर सिंह, तरुण कुमार, कु. आशा, शैलेष यादव, रीमा यादव, मो. जावेद अख्तर, अनुपम प्रजापति आदि उपस्थित थे। बैडमिटन शटल कोर्ट का एसपी ने किया उद्घाटन

आजमगढ़ : रिजर्व पुलिस लाइन के बैडमिटन हाल में बनाए गए नए ग्रीन सिथेटिक बैडमिटन शटल कोर्ट फ्लोरिग मैट व लाइटिग का शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल का लाभ उठाकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने आपको फिजिकली फिट रखना चाहिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय, एएसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी यातायात तारिक मोहम्मद, क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन जी, क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद अकमल खां, जिला बैडमिटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. डीपी राय, मनीष रत्न अग्रवाल, राजेंद्र यादव, अजेंद्र राय, केएम श्रीवास्तव, सुनील दत्त विश्कर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी