सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

जासं माहुल (आजमगढ़) सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर मंगलवार को क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रामलीला मैदान से निकली इस रैली को क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें आम जनता व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। मुख्य चौक होते हुए खान चौक तक गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 11:40 PM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

जासं, माहुल (आजमगढ़) : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर मंगलवार को क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रामलीला मैदान से निकली इस रैली को क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें आम जनता के साथ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। मुख्य चौक होते हुए खान चौक तक गई। तत्पश्चात शिवाजी मुख्य चौक पर इसका समापन हो गया। इस दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने की नसीहत दी जा रही थी। वहीं कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया गया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने हेतु न दें। इसके साथ ही जुर्माने आदि के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू, संतोष मिश्रा, विष्णु कांत पांडेय, विकास अग्रहरी व राम मिलन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी