पारिश्रमिक के लिए प्रधान के घर मनरेगा मजदूरों का डेरा

पारिश्रमिक के लिए प्रधान के घर मनरेगा मजदूरो का डेरा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 06:21 PM (IST)
पारिश्रमिक के लिए प्रधान के घर मनरेगा मजदूरों का डेरा
पारिश्रमिक के लिए प्रधान के घर मनरेगा मजदूरों का डेरा

जासं, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : मजदूरी न मिलने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को ग्राम प्रधान के घर के बाहर डेरा डाल दिया। मजदूरों का कहना है कि कुछ लोगों की मजदूरी आ गई लेकिन बैंक से भुगतान नहीं हो रहा। बहुतेरे मजदूरों के खाते में धन ही नहीं पहुंचा। प्रधान प्रतिनिधि अलंकार ने आश्वासन दिया कि आप लोगों का पैसा आप के घर पहुंचकर बैंक मित्र भुगतान करेगा। प्रधान ने बैंक मित्र से बात कर मजदूरों के भुगतान की बात कही।

विकास खंड मार्टीनगंज के बस्ती कपूरी गांव में 400 मनरेगा मजदूरों ने गांव में 20 दिन तक मजदूरी की। इसमें 100 लोगों के सिर्फ छह दिन की मजदूरी 1206 रुपये के हिसाब से मनरेगा मजदूरों के खाते में भुगतान आया है। शेष 300 मजदूरों का भुगतान बैंक खाते में नहीं आ सका है। मजदूर भुगतान के लिए बैंक पहुंचे तो कर्मचारियों ने पैसा देने से मना कर दिया। कहा बैंक मित्र आप लोगों को पैसा देगा। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जिन लोगों का 20 दिन की मजदूरी नहीं आई है उसके लिए विकास खंड पर बाबू को पत्रक दिया गया है। बैंक मैनेजर आनंद प्रकाश ने बताया कि पैसे न देने की जानकारी नहीं है। हालांकि उनके भुगतान के लिए बैंक मित्रों को लगाया गया है। वह गांव-गांव जाकर जॉब कार्डधारकों को भुगतान कराएंगे।

chat bot
आपका साथी